Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें मनसे का ऐलान- अवैध पाकिस्तानियों और बांग्लादेशियों की सूचना देने वाले को...

मनसे का ऐलान- अवैध पाकिस्तानियों और बांग्लादेशियों की सूचना देने वाले को 5 हजार रु इनाम देंगे…

31
0

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने अवैध बांग्लादेशियों और पाकिस्तानियों के खिलाफ एक बड़ी मुहिम शुरू की है। मनसे की ओर से औरंगाबाद में पार्टी के नए ऑफिस के सामने एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें लिखा गया है कि जो भी शहर में रहने वाले अवैध बांग्लादेशियों और पाकिस्तानियों की पहचान पार्टी को बताता है तो उसे 5 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। पार्टी की ओर से कहा गया है कि जानकारी देने वालों की पहचान भी गुप्त रखी जाएगी।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के शहर अध्यक्ष सतनाम सिंह गुलाटी ने बताया कि मनसे का यह ऑफिस औरंगाबाद में पार्टी की गतिविधियों का आधिकारिक केंद्र होगा, जिसका उद्घाटन गुरुवार को ही किया गया है। यह पोस्टर उस वक्त लगाया गया है, जबकि देश के अलग-अलग हिस्सों में सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध और समर्थन का दौर चल रहा है।

अवैध नागरिक को पकड़कर पुलिस के हवाले करेंगे- मनसे
गुलाटी ने कहा कि फिलहाल मनसे के पास ऐसे किसी शख्स की जानकारी नहीं है, जो कि अवैध रूप से यहां रह रहा हो। अगर किसी नागरिक से जानकारी मिलती है तो उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया जाएगा। राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना वर्तमान में महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के लिए रणनीति बनाने में जुटी है।

कई शहरों में चल रहा है मनसे का यह अभियान
मनसे इससे पहले पुणे, मुंबई में भी अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ मुहिम चलाकर झुग्गियों में रहने वालों के आईकार्ड चेक कर चुकी है। पुणे में पार्टी की ओर से जगह-जगह पोस्टर भी लगे हैं। यहां शहर के बालाजी नगर में मनसे कार्यकर्ताओं ने कुछ घरों में जाकर जबरन आईकार्ड चेक किए थे, जिसके बाद 7 मनसे कार्यकर्ताओं पर केस भी दर्ज किया गया था।