Home समाचार कोरोना वायरस : चीन से एयरलिफ्ट ​किए गए 112 नागरिक, 16 भारतीय...

कोरोना वायरस : चीन से एयरलिफ्ट ​किए गए 112 नागरिक, 16 भारतीय वायरस की चपेट में…

83
0

चीन में फैले जानलेवा कोराना वायरस के बीच आज 112 नागरिकों को भारतीय विमान ने एयरलिफ्ट किया। वुहान इलाके में फंसे भारतीयों को लाने के लिए गया भारतीय वायुसेना का विमान गुरुवार सुबह लौट आया है।

इसके साथ ही भारतीय वायुसेना का विमान जापान के तट पर खड़े क्रूज डायमंढ शिप में फंसे भारतीयों सहित विदेशी नागरिकों को लेकर दिल्ली पहुंचा। इन विदेशी नागरिकों में बांग्लादेश, म्यांमार, मालदीव से है।


जानकारी के अनुसार चीन से भारत लौटी 76 भारतीय में से 16 लोग वायरस से चपेट में है। सभी को स्वास्थ्य के मद्देनजर 14 दिनों के लिए हरियाणा में मौजूद भारतीय सेना के मानेसर स्थित संगरोध सुविधा केंद्र भेजा गया है। सरकार ने एयरलिफ्ट करने में मदद के लिए चीन को शुक्रिया कहा है।

बता दें कि चीन में कोरोना वायरस से अब तक 2 हजार से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई हजारों की संख्या में लोगों के सैंपल लिए है। ​कई लोग अभी जानलेवा वायरस के चपेट में आने से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।