Home छत्तीसगढ़ पहचान छुपाने वाहनों में अलग-अलग विभागों के स्टीकर लगाकर पहुंचे थे अफसर,...

पहचान छुपाने वाहनों में अलग-अलग विभागों के स्टीकर लगाकर पहुंचे थे अफसर, केंद्रीय आयकर छापा से हड़कंप…

47
0

डॉ ए फरिश्ता के घर भी आयकर की टीम ने दबिश दी है। कटोरा तालाब स्थित घर और अस्पताल में बड़ी संख्या में टीम कार्रवाई कर रही है।

कार्रवाई से पहले वाहनों में टीम ने पर्यटन और वैदिक संस्थान का स्टीकर लगाकर दबिश दी थी।

पहचान छुपाने गाड़ियों में लागाये गए थे अलग-अलग विभाग- संस्थान के स्टीकर। गुरुचरण होरा के ठिकानों में भी बड़ी संख्या में अतरिक्त अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं। तीन गाड़ियों में सवार होकर ये अधिकारी पहुंचे थे।