Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : ताला तोड़ अंदर घुसे चोरों ने मचाया उत्पात, ग्रामीण बैंक...

छत्तीसगढ़ : ताला तोड़ अंदर घुसे चोरों ने मचाया उत्पात, ग्रामीण बैंक में फिर से चोरी का प्रयास, लेकिन नहीं चुरा पाए रुपए….

16
0

जिले के एक ग्रामीण बैंक में अज्ञात चोरों ने फिर से चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की है। हालांकि बैंक के अंदर घुसे चोर लॉकर को तोड़ नहीं पाए। जिसके चलते बड़ी चोरी टल गई।

जानकारी के अनुसार बेरला थाने के कुसमी गांव के ग्रामीण बैंक में चोरी की यह तीसरी घटना है। बताया जा रहा है ​कि इससे पहले भी दो बार बैंक में अज्ञात लोगों ने घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की।

वहीं अब आधी रात गैस कटर से बैंक के सामने का ताला तोड़कर अंदर घुसे। इस दौरान आरोपियों ने जमकर उत्पात मचाया। हालांकि लॉकर को खोल नहीं पाए। जिसके चलते बड़ी चोरी नहीं हुआ। सुबह चोरी के बारे में पता चलते ही पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया।