Home छत्तीसगढ़ मंगलवार को नक्सली मुठभेड़ में मिली थी वीरगति, शहीद जवान को दी...

मंगलवार को नक्सली मुठभेड़ में मिली थी वीरगति, शहीद जवान को दी गई अंतिम सलामी…

27
0

कोबरा बटालियन के शहीद जवान कंजई मांजी को अंतिम सलामी दी गई । सुकमा के किस्टारम में हुई नक्सली मुठभेड़ में मंगलवार को जवान कंजई मांझी शहीद हुआ था ।

शहीद जवान को एयरपोर्ट पर कार्गो एरिया में अंतिम सलामी दी गई है। CRPF के सेक्टर IG जीएसपी राजू,छत्तीसगढ़ पुलिस के DIG प्रशासन ओपी पाल ने शहीद जवान को अंतिम विदाई है।

ASP रायपुर ग्रामीण तारकेश्वर पटेल समेत CRPF और छत्तीसगढ़ पुलिस के कई अधिकारियों ने भी अंतिम विदाई दी है। सलामी के बाद शहीद जवान का पार्थिव शरीर पश्चिम बंगाल के लिए रवाना कर दिया गया है।