वृंदा करात – रोहिंग्याओं को भी नागरिकता दे सरकार, धर्म विशेष के लिए बना है CAA

सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ शाहीन बाग में प्रदर्शन का समर्थन करने रायपुर पहुंची सीपीआईएम नेता वृंदा करात ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है।

वृंदा ने केंद्र सरकार पर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए बयान दिया है कि कुछ चुने हुए धर्म को लाभ देने के लिए ही सीएए को बनाया गया है।

करात ने सवाल किया है कि सीएए में म्यांमार के रोहिंग्याओं को नागरिक बनाने का प्रावधान क्यों नहीं है।

म्यांमार के सताए हुए रोहिंग्याओं को क्यों छोड़ा गया है। वृंदा करात ने रोहिंग्याओं को नागरिकता देने की वकालत की है।