Home समाचार दो युवकों के उटपटांग बयान सुनकर पुलिसवालों का फिरा दिमाग, जब कार...

दो युवकों के उटपटांग बयान सुनकर पुलिसवालों का फिरा दिमाग, जब कार की तलाशी ली तो हुआ बड़ा खुलासा…

68
0

 ग्वालियर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है। दोनों युवक कार से झांसी से दिल्ली जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने नाकेबंदी कर दोनों से पूछताछ की। दोनों के उटपटांग बयान सुनने के बाद जब कार की तलाशी ली तो पुलिस ने करोड़ों रुपए बरामद किए।

इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। बरामद किए गए रुपए कहां से और किसके लिए ले जा रहे थे। अभी कुछ भी पता नहीं चल पाया है। पुलिस दोनों से अभी पूछताछ कर रही है।

कार से करोड़ों रुपए मिलने की सूचना मिलने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि मोहनपुर से दो युवक ब्रजनंदन सोनी और राजेन्द्र रिझारिया को कार सहित पकड़ा है। दोनों युवक झांसी से दिल्ली जा रहे थे। प्रारंभिक जांच में बरामद किए पैसा हवाला का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।