Home छत्तीसगढ़ प्रेमी जोड़े ने खुदकुशी के लिए चुना वैलेंटाइन-डे का दिन, जीते-जी एक...

प्रेमी जोड़े ने खुदकुशी के लिए चुना वैलेंटाइन-डे का दिन, जीते-जी एक नहीं हो सके तो मौत को लगा लिया गले…

161
0

आज एक ओर जहां देश और दुनिया प्रेम के इजहार के दिन को हर कोई अपने अपने तरीके से मना रहा है। ऐसे में मध्यप्रदेश के खंडवा से प्रेमी जोड़े की दर्द भरी दास्तान आ रही है। खंडवा जिले के मुंदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोरानी के जंगल में एक युवक और युवती का शव मिला है।

लगभग 18 और 20 साल की उम्र के इस प्रेमी युगल ने जहर पीकर अपनी जान दे दी। वैलेंटाइन डे पर प्रेमी युगल के शव मिलने से सनसनी फैल गई।

मुंदी थाना क्षेत्र के बोरानी गांव के पास जंगल में आज सुबह एक युवक और युवती के शव को देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मुंदी से पहुंचे टीआई अंतिम पंवार और फोरेंसिंक एक्सपर्ट ने मौके से जहर की बोतल बरामद की।

दोनों के आत्महत्या का मामला सामने आया है। युवती होशंगाबाद की रहने वाली है जबकि युवक बोरानी गांव का है। फिलहाल पुलिस परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचेगी।