Home छत्तीसगढ़ शराब दुकान में हुई लाखों की चोरी का मास्टर माइंड निकला गार्ड,...

शराब दुकान में हुई लाखों की चोरी का मास्टर माइंड निकला गार्ड, 4 को गिरफ्तार कर पुलिस ने किया खुलासा…

24
0

जिले के एक शराब दुकान में हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने चार आरोपी को गिरफ्तार किया है। चोरी की घटना को अंजाम देने वाला मास्टर माइंड गार्ड निकला। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के रकम बरामद किया है।

बीते दिनों छुईखदान शराब दुकान में 24 लाख 31 हजार 750 रुपए की चोरी हुई थी। मामले में छानबीन करने के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को दबोचा। पुलिस ने आज मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शराब दुकान के गार्ड ने ही चोरी की योजना बनाई थी।

पुलिस ने चारों आरोपियों से 22 लाख 79 हजार 810 रूपये हुआ बरामद किया है। चारो आरोपी रकम को आपस में बांटकर भागने की फिराक में थे। फिलहाल पुलिस चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।