Home छत्तीसगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में शराब के लिए पैसे नहीं देने पर हुआ विवाद,...

इंजीनियरिंग कॉलेज में शराब के लिए पैसे नहीं देने पर हुआ विवाद, एक छात्र की कर दी बेदम पिटाई…

26
0

जिले के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में शराब को लेकर विवाद हो गया। पैसा नहीं देने पर छात्रों ने मिलकर एक छात्र की बेदम पिटाई कर दी। डरे सहमे छात्र ने आज मामले की शिकायत पुलिस से की।

जानकारी के अनुसार पीड़ित छात्र ने तोरवा थाना में केस दर्ज करवाया है। बताया जा रहा है कि बीती रात लालखदान के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों के बीच शराब को लेकर विवाद हुआ।

शिकायत के अनुसार पीड़ित छात्र ने शराब के लिए पैसा देने से मना कर दिया। इससे गुस्साए छात्रों ने एकजुट होकर उसकी जमकर हाथ मुक्कों से पिटाई कर दी। पीड़िता ने जैसे तैसे भाग कर अपनी जान बचाई। जिसके बाद आज पुलिस को मामले की खबर दी। तोरवा पुलिस ने आरोपी छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया है।