Home छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने अमेरिका में की व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल मुलाकात, कांग्रेस नेता...

सीएम भूपेश बघेल ने अमेरिका में की व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल मुलाकात, कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा सहित NRI व्यवसायियों ने ट्वीट कर दिया धन्यवाद

17
0

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमेरिका प्रवास के दौरान आज सेन फ्रांसिस्को में निवासरत भारतीयों विशेषकर छत्तीसगढ़ियों से मुलाकात की। इस दौरान छत्तीसगढ़ के व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री बघेल से मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ में निवेश की इच्छा जताई है।

मुख्यमंत्री के अमेरिका दौरे को लेकर अप्रवासी भारतीयों में काफी उत्साह है। सेन फ्रांसिस्को में मुख्यमंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान बे एरिया के व्यापारिक प्रतिनिधिमण्डल के साथ डिनर का आयोजन किया गया। इस दौरान व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ में निवेश कर प्रदेश की उन्नति में भागीदार बनने की इच्छा जाहिर की है।

वहीं व्यवसायियों ने सीएम भूपेश बघेल का धन्यवाद किया है। इस संबंध में कई छत्तीसगढ़ी व्याव​सायियों ने ट्वीट कर सीएम भूपेश बघेल को ट्वीट कर धन्यवाद दिया है। वहीं कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने भी ट्वीट कर सीएम भूपेश का स्वागत किया है।