Home समाचार महाराष्ट्र में सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, उद्धव सरकार ने दिया सप्ताह में...

महाराष्ट्र में सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, उद्धव सरकार ने दिया सप्ताह में 2 छुट्टियों का तोहफा…

54
0

महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने बुधवार को राज्य के सभी सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों का बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ऐलान किया कि अब से राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों को सप्ताह में दो छुट्टियां दी जाएंगी। इसका मतलब यह हुआ कि अब राज्य के सरकारी नौकर एक हफ्ते में सिर्फ 5 दिन ही काम करेंगे। सरकार के इस ऐलान से सभी विभागों के कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

बता दें कि बुधवार को महाराष्ट्र सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए सप्ताह में 5 दिन काम को मंजूरी दे दी है। यह फैसला महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक में लिया गया और यह 29 फरवरी से लागू होगा। बता दें कि महाराष्ट्र सरकार के कर्मचारियों को वर्तमान में हर महीने दूसरा और चौथे शनिवार को छुट्टी मिलती थी।