Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण, मरीजों से...

स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण, मरीजों से जाना हालचाल…

21
0

मंत्री तुलसी सिलावट ने आज जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान मंत्री तुलसी सिलावट ने पूरे हॉस्पिटल का चक्कर लगाया और मरीजों से हाल चाल जाना।

मंत्री सिलावट ने मरीजों से स्टाफ़ के व्यवहार के बारे में भी जानकारी ली। जहां कमी देखी सिविल सर्जन की आवश्यक निर्देश भी दिए। मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री सिलावट ने कहा कि प्रदेश की जनता को कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है।

प्रदेश की जनता कोरोना से पूरी तरह सुरक्षित है। हमने हर जिले में इसके लिए स्पेशल वार्ड बनाए है। प्रदेश में जो भी सगदिग्ध मरीज मिले है उन सभी के सैम्पल नेगेटिव पाए गए है। कमिश्नर से लेकर एनएचएम तक के सभी कर्मचारी इस संकट से निपटने के लिए तैयार है। हमारा पूरा स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। हमने इसे चुनोती के रूप में लिया है आम नागरिक के स्वास्थ्य के प्रति हम गंभीर और जागरूक है।