Home छत्तीसगढ़ मंत्री अनिला भेड़िया की माता नेकिन बाई के निधन पर सीएम बघेल...

मंत्री अनिला भेड़िया की माता नेकिन बाई के निधन पर सीएम बघेल ने जताया दुख…

15
0

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग की मंत्री मती अनिला भेंड़िया की माता नेकिन बाई नायक के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है।

बघेल ने ईश्वर से स्वर्गीय मती नेकिन बाई नायक के शोकसंतप्त परिवारजनों को दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करने और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।