Home छत्तीसगढ़ रायपुर में राहुल गांधी के खिलाफ बिना अनुमति धरने पर भाजपा नेताओं...

रायपुर में राहुल गांधी के खिलाफ बिना अनुमति धरने पर भाजपा नेताओं पर केस

27
0

रायपुर। पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा की गई टिप्पणी के विरोध में गुरुवार को रायपुर के जीई रोड पर धरना-प्रदर्शन करना भाजयुमो और भाजपा नेताओं भारी पड़ गया। आजाद चौक पुलिस ने बिना अनुमति प्रतिबंधित क्षेत्र में धरना-प्रदर्शन, नारेबाजी करने पर 13 भाजपा नेताओं के खिलाफ यातायात बाधित करने के मामले में धारा 188, 147, 341 के तहत अपराध दर्ज किया है। आजाद चौक पुलिस थाना प्रभारी केके बाजपेयी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के सचिन मेघानी, राजेश पांडेय के नेतृत्व में पहुंचे नेताओं ने आजाद चौक पर धरना-प्रदर्शन, नारेबाजी की थी। जीई रोड पर जयस्तंभ चौक से आजादचौक तक धरना-प्रदर्शन प्रतिबंधित है। बिना अनुमति प्रदर्शन करने से घंटों यातायात बाधित हुआ। सचिन मेघानी ने आजाद चौक पर स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति के चबूतरा पर चढ़कर प्रदर्शन करने लगे थे।

किसी तरह उन्हें वहां से उतारा गया। इसी बीच भाजपा नेताओं ने सांसद राहुल गांधी का पुतला दहन करने की कोशिश भी की। किसी तरह सभी को शाम छह बजे वहां से हटाकर यातायात बहाल किया गया। मामले में सचिन मेघानी, राजेश पांडेय, संजू नारायण सिंह ठाकुर, सोनू राजपूत, सालिक ठाकुर, मुरली शर्मा, शरद श्रीवास्तव, योगी अग्रवाल, गोपी साहू, अमित साहू, सुनील चौधरी, अमित मेश्री, अमरजीत सिंह छावड़ा समेत अन्य के खिलाफ अपराध कायम कर लिया गया। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। गौरतलब है कि प्रशासन ने शहर में उन स्थानों पर धरना-प्रदर्शन पर रोक लगा रखी है, जहां से यातायात प्रभावित होता है। इसके साथ ही इसके लिए पहले से कोई अनुमति नहीं ली गई थी।