Home मनोरंजन Salman Khan से लेकर Aamir Khan तक, तिरछी निगाहों से एक्ट्रेस को...

Salman Khan से लेकर Aamir Khan तक, तिरछी निगाहों से एक्ट्रेस को घूरते नजर आएं ये 10 बॉलीवुड एक्टर्स

72
0

Salman Khan हो या Aamir Khan, कैमरे में कोई भी इस तरह कैद हो सकता है और बाद में पछतावा कर सकता है।

कोई अवॉर्ड फंक्शन हो, फिल्म का प्रमोशन हो या फिर कोई बी-टाउन पार्टी, कई बार कैमरा ऐसे पल कैद कर लेता है जो कुछ और ही चीज बयां करते हैं। बॉलीवुड के मेल एक्टर्स की कुछ तस्वीरें ऐसी हैं जिसमें वह अपनी एक्ट्रेस को टेढ़ी निगाहों से घूरते नजर आए। ये मेल एक्टर्स उन्हें गलत जगहों पर घूरते स्पॉट हुए। उनकी इन तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि उन्हें लग रहा है मानो कैमरे की नजर उन पर नहीं है। लेकिन आखिर में बड़े-बड़े सेलेब्स अपनी एक्ट्रेस को गलत तरीके से घूरते पकड़ा ही गए। इनमें Salman Khan से लेकर Aamir Khan का नाम शामिल है।

सलमान खान और उनके भाई सोहेल खान एक इवेंट में हुमा कुरैशी को इस तरह घूरते दिखाई दिए।

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को कैमरे ने कैद कर ही लिया। वे एक इवेंट में राखी सावंत से बात करते हुए गलत अंदाज में घूरते दिखे।

बॉलीवुड फिल्मों में बैड मैन के नाम से मशहूर गुलशन ग्रोवर तो सोनम कपूर से बात करते हुए अपने इस खिताब पर अमल कर रहे हैं।

प्रियंका चोपड़ा तो मीडिया को इंटरव्यू देने में बिजी है और उन्हें पता नहीं कि रणवीर सिंह क्या कर रहे हैं।

रणवीर सिंह लगता है बार-बार इस अंदाज में कैप्चर होते हैं। अब उन्हें यह ध्यान ही नहीं कि तनीषा मुखर्जी से वह सार्वजनिक स्थल पर खड़े होकर बात कर रहे हैं।

Bigil स्टार Thalapathy Vijay को इनकम टैक्स वाले ले गए सेट से, लाखों फैन्स ने चला दी मुहीम

करीना कपूर को निहार रहे हैं या घूर रहे हैं डायरेक्टर मधुर भंडारकर

अदिति राव हैदरी के साथ खड़े हनी सिंह ने भले ही चश्मा पहना हो लेकिन कैमरे ने उनका भाव कैद कर ही लिया।

Akshay Kumar और Shilpa Shetty की ये पुरानी तस्वीर हंसाएगी, और भी देखिए 90 के दशक के अजीब फोटोज

सिद्धार्थ माल्या ने एक इवेंट में तिरछी निगाहों से दीपिका पादुकोण को देखा था।

कटरीना कैफ बड़े आराम से नील नितिन मुकेश के पास बैठी हैं लेकिन उन्हें पता नहीं था कि उनकी निगाहें कहां है।

संजय दत्त के बीच में भले ही डेविड धवन बैठे हो लेकिन उनके पास बैठी एक्ट्रेस पर संजय दत्त की नजर है।