Home खाना-खजाना गुजरात: नडियाद में लाखों के नकली नोट के साथ दो गिरफ्तार

गुजरात: नडियाद में लाखों के नकली नोट के साथ दो गिरफ्तार

60
0

नडियाद। गुजरात में खेडा जिले के नडियाद पश्चिम क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस ने लाखों रुपये के नकली नोट के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने नडियाद पवन चक्की रोड़ पर आशीर्वाद रो हाउस के मकान संख्या-8 पर तडके छापा मारा। इस दौरान वहां से 500 रुपये के नकली नोट में 17 लाख 66 हजार 500 रुपये के नकली नोट जब्त किये ओर इसी मकान में रहने वाले राजुभाई एस. परमार और शिवम फलैट निवासी शैलेंद्रसिंह ज. परमार को गिरफ्तार किर लिया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।