Home समाचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राहुल गांधी पर पलटवार, बोले- ट्यूबलाइट में करंट...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राहुल गांधी पर पलटवार, बोले- ट्यूबलाइट में करंट देरी से पहुंचता है…

42
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर बयानों के तीर चलाए हैं। राहुल पर पलटवार करते हुए पीएम मोदी ने उन्हें ‘ट्यूबलाइट’ कहा है। राहुल गांधी ने बुधवार को बयान दिया था कि देश के बेरोजगार युवा उन्हें डंडे से मार लगाएंगे। राहुल के इस बयान की प्रधानमंत्री मोदी ने निंदा की थी।

सदन में प्रधानमंत्री ने क्या कहा

प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा था कि ‘मैं पिछले 30-40 मिनट से बोल रहा था लेकिन करंट पहुंचते-पहुंचते टाइम लग गया बहुत सी ट्यूबलाइट ऐसी ही होती है’

क्या कहा था राहुल गांधी ने

दरअसल राहुल ने दिल्ली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि पीएम 6 महीने बाद घर से भी नहीं निकल पाएंगे देश का बेरोजगार युवा उन्हें डंडे से मार लगाएगा।

राहुल के इस बयान के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैंने कांग्रेस के एक नेता का वक्तव्य सुना कि 6 महीने में मोदी को डंडे मारेंगे। मैंने भी तय किया है कि 6 महीने में सूर्य नमस्कार की संख्या बढ़ा दूंगा। 20 साल से मैंने जिस प्रकार से गंदी गाली सुनकर खुद को गालीप्रूफ बना दिया है तो, 6 महीने ऐसी मेहनत करूंगा की मेरी पीठ को हर डंडा सहने की ताकत मिले।

पीएम ने संसद में गुरुवार को लगभग 100 मिनट तक भाषण दिया, जिसमें उन्होंने कांग्रेस, पूर्व PM नेहरू और पाकिस्तान तक का जिक्र किया और विपक्ष पर हमला बोला। वहीं, पूर्व कांग्रेस चीफ राहुल ने उनकी स्पीच के बाद कहा है- पीएम सबकी बात करते हैं, पर असल मुद्दों पर चुप हैं।