Home छत्तीसगढ़ लखनऊ: विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की हत्या मामले में...

लखनऊ: विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की हत्या मामले में एक शूटर गिरफ्तार, पुलिस ने किए कई खुलासे

28
0

लखनऊ में विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष रणजीत बच्चन की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने दावा किया है कि पहली पत्नी ने हत्या करवाई थी। सीसीटीवी फुटेज में दिखी बोलेनो कार से हत्यारों तक पुलिस पहुंची। पुलिस ने मुंबई से दीपेंद्र वर्मा नाम के एक शूटर को गिरफ्तार किया जो बोलेनो कार का मालिक भी है। रणजीत की पहली पत्नी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया।

इससे पहले इस हत्याकांड में शामिल शूटर को मुंबई में गिरफ्तार किया गया। खबरों के मुताबिक हत्या की वारदात के बाद शूटर ट्रेन से मुंबई भाग गया था। इस मामले की जांच एसीपी हजरतगंज और सीओ क्राइम गोरखपुर कर रहे हैं।

गौरतलब है कि 2 फरवरी को विश्व हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। रंजीत के सिर में गोलियां लगी थी, जिसके चलते उनकी मौत हो गई थी। बताया गया था कि रंजीत बच्चन सुबह टहलने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश सीडीआरई के पास उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी थीं। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए थे।

उत्तर प्रदेश में लगातार हत्या के कई मामले सामने आ चुके हैं। अपराधी बेखौफ हत्या की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पिछले साल हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की भी उनके दफ्तर में घुसकर हत्या कर दी थी।