Home छत्तीसगढ़ दधिचि आयरन का 400 करोड़ रुपए का GST घोटाला मामले में डायरेक्टर...

दधिचि आयरन का 400 करोड़ रुपए का GST घोटाला मामले में डायरेक्टर गिरफ्तार, परिवार सहित हो रहा था फरार…

28
0

मध्य भारत भारत के अब तक के सबसे बड़ जीएसटी घोटाले में केन्द्रीय जीएसटी इंटेलिजेंस विभाग ने दधिचि आयरन एंड स्टील प्रा.लि. के डायरेक्टर प्रकाश बिहारी लाल दधिचि को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि प्रकाश बिहारी लाल दधिचि अपने परिवार के साथ जयपुर फरार होने की फिराक में थे। इसी दौरान रायपुर एयरपोर्ट पर केन्द्रीय जीएसटी इंटेलिजेंस विभाग की टीम ने उन्हें धर दबोचा। इस दौरान फिलहाल प्रकाश बिहारी के पास से 89 लाख 50 हजार नगदी भी बरामद किया गया है। इसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। बता दें कि प्रकाश बिहारी लाल दधीचि ने सात से दस अन्य फर्जी कंपनी बनाकर मार्च 2018 से अक्टूबर 2019 के बीच बोगस बिल के आधार पर 400 करोड़ रुपए के जीएसटी का गबन किया था।

गौरतलब है कि 31 जनवरी को डीजीजीआई आरजेडयू के अतिरिक्त महानिदेशक अजय कुमार पांडेय के निर्देश पर संयुक्त निदेशक नेम सिंह सहित 100 से अधिक अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में दबिश दी थी। बताया गया कि जीएसटी की टीम ने मेसर्स दधिचि आयरन एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और ओडिशा की कंपनियों पर छापेमार कार्रवाई की की। इसके बाद मध्य भारत के सबसे बड़े जीएसटी घोटाले का खुलासा हुआ है।