Home छत्तीसगढ़ 33 साल तक प्रदेश में सेवा देने के बाद हुए रिटायर दुर्ग...

33 साल तक प्रदेश में सेवा देने के बाद हुए रिटायर दुर्ग संभाग के आयुक्त दिलीप वासनीकर, राज​नीति में जाने की अटकलें तेज…

39
0

दुर्ग संभाग के संभाग आयुक्त दिलीप वासनीकर आज सेवानिवृत हो गए। 33 साल प्रदेश में अपनी सेवाएं देने के बाद दुर्ग में संभायुक्त रहते हुए वे रिटायर्ड हुए। विभिन्न पदों में प्रदेश के कई जिलों में रहकर जिम्दारियों का निर्वहन बखूबी किया। रिटायर्ड होने के बाद से ही उनके राजनीति में जाने की अटकलें बढ़ने लग गई है।

जैसा कि वे अपने कार्यकाल के दौरान भी सामाजिक गतिविधियों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं, ऐसे में उनका किसी राजनीतिक दल में जाने की संभावनाएं नजर आ रही है। हालांकि उन्होंने फिलहाल किसी राजनीतिक दल को जॉइन करने की बात को इनकार करते हुए भविष्य की बातों को उजागर ना करने की बात कही। वहीं उन्होंने ये बात जरूर कही की वे कोंडागाँव में रहकर समाज के लिए लगातार कार्य करेंगे।

अपने प्रशासनिक अनुभव से वे युवाओं को दिशा देने का कार्य करेंगे। वासनीकर ने कांग्रेस जॉइन करने वाली अटकलों पर जवाब देते हुए कहा कि वे राज्य सरकार की मुख्य योजना नरवा गरवा घुरवा बारी को अपने क्षेत्र में बढ़ावा देने का कार्य अपने माध्यम से भी करेंगे। तो उन्होंने पूर्व सरकार और वर्तमान सरकार से अपने अच्छे तालमेल होने की बात कही।

हालांकि सीधे तौर पर तो वासनीकर ने राजनीतिक दल जॉइन नही करने की बात कही, लेकिन अपने पिता के तस्वीर की तरफ इशारा करते हुए कहा कि उनके पिता जिंदगी भर कांग्रेस में रहे थे। इससे ये सम्भवना है कि आने वाले दिनों में वासनीकर राजनीतिक जीवन में आने पर कांग्रेस से ही हाथ मिलाएंगे।