Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें संघ प्रमुख मोहन भागवत गुना में 1500 छात्रों के साथ करेंगे देशहित...

संघ प्रमुख मोहन भागवत गुना में 1500 छात्रों के साथ करेंगे देशहित की चर्चा, कार्यक्रम को लेकर तैयारियां हुई पूरी

25
0

गुना। आरएसएस के संघ संचालक मोहन भागवत का गुना में दो दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। मोहन भागवत का आगमन आज शाम तक होने की संभावना जताई जा रही है।

कार्यक्रम में संघ प्रमुख कॉलेज के करीब 1500 युवा छात्रों को देशहित के लिए जरूरी पर्यावरण बचाओ, स्वच्छता लाओ, व्यसनमुक्त, सोलर सिस्टम, पानी बचाओ, प्लास्टिक प्रतिबंध, जैविक खेती जैसे विषयों पर छात्रों के साथ चर्चा करेंगे।

देश हित के लिए ऐसे मुद्दों पर यूथ एनालाइज करेगें, देश हित के लिए दो दिन तक जागरूकता से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शिविर में इन कार्यक्रमों में कॉलेज के युवा छात्र भाग लेकर 2 दिन तक प्रदर्शनियों व शिविर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे।

व्यायाम और योगाभ्यास, उद्बोधन व शिक्षा से जुड़े पहलुओं पर भी इस कार्यक्रम में छात्रों को लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। आरएसएस के संघ संचालक मोहन भागवत का गुना जिले में होने वाले इस बड़े कार्यक्रम को लेकर तमाम व्यवस्थाएं की गई है। वहीं, पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चाक-चौबंद तरीके से तैयारियां की है।

कार्यक्रम स्थल पर बाहर से आए संघ के पदाधिकारियों के रहने रुकने की व्यवस्थाएं भी की गई है। दो दिन के इस विशेष शिविर के लिए कार्यक्रम स्थल पर कई तरह की प्रदर्शनियां लगाई गई हैं। कई अलग-अलग जोन बनाए गए हैं।

आमजन के लिए रहेगा प्रतिबंधित
संघ के पदाधिकारियों का दावा है कि देश हित के लिए जरूरी मुद्दों पर और देश हित में काम करने के लिए युवा छात्रों को जागरूक करने की कवायद इस शिविर के माध्यम से की जाएगी। साथ ही आमजन के लिए यह क्षेत्र प्रतिबंधित रहेगा। संघ से जुड़े या कॉलेज छात्र ही इन कार्यक्रमों में शामिल हो सकेंगे।

दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए संघ संचालक मोहन भागवत सिर्फ कॉलेज छात्रों के लिए ही निर्धारित किया गया है। फिलहाल शिविर के बाहर या अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने की कोई भी गतिविधि शामिल नहीं है।