Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें गुजरात के राजकोट में कंटेनर और ट्रेक्टर के बीच जबर्दस्त भिडंत, 4...

गुजरात के राजकोट में कंटेनर और ट्रेक्टर के बीच जबर्दस्त भिडंत, 4 लोगों की मौत, 8 जख्मी

48
0

राजकोट. राजकोट-गोंडल हाईवे पर आज तड़के कंटेनर और ट्रेक्टर के टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि 4 लोगों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए. घायलों को गोंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक राजकोट में राजकोट-गोंडल हाईवे पर शेमला के निकट गुरुवार की सुबह कंटेनर और ट्रेक्टर आपस में टकरा गए. टक्कर के बाद कंटेनर आरसीसी की दीवार तोड़कर सड़क नीचे उतर गया. जबकि दुर्घटना के बाद ट्रक के टायर अलग हो गए. सुबह के वक्त श्रमिक ट्रेक्टर में सवार हो कर मजदूरी के लिए जा रहे थे, तब हादसे का शिकार हो गए.

दुर्घटना के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और ट्रेक्टर ट्रोली के नीचे दबे श्रमिकों को बाहर निकाला और गोंडल व राजकोट के अस्पताल पहुंचाया. दुर्घटना में चार श्रमिकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि घायल 8 श्रमिकों का अस्पताल में उपचार चल रहा है.