Home समाचार पाकिस्तान के मुकाबले भारत की साख घटी, जनता के पैसों से मोदी...

पाकिस्तान के मुकाबले भारत की साख घटी, जनता के पैसों से मोदी भर रहे मित्रों का घर, आक्रोश रैली में गरजे राहुल गांधी…

21
0

 मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने युवा आक्रोश रैली को संबोधित किया। राहुल गांधी ने आक्रोश रैली में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर देश की छवि को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता ने कहा कि पहले हिंदुस्तान की भाईचारे की छवि थी, लेकिन नरेंद्र मोदी ने उस छवि को नुकसान पहुंचा दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि आज इंवेस्टर भारत में निवेश करने से डरते हैं, क्योंकि यहां पर हिंसा है। हिंदुस्तान की सरकार देश में हिंसा फैला रही है, ऐसे में निवेश क्यों करें। नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तान की भाईचारे वाली छवि को तोड़ दिया, पहले लोग कहते थे पाकिस्तान में हिंसा का माहौल है। पाकिस्तान को लेकर हिंसा वाला और भारत को प्यार वाला देश कहते थे। लेकिन नरेंद्र मोदी ने इस साख को बर्बाद कर दिया। दुनिया में हिंदुस्तान को रेप कैपिटल कहा जाता है।

युवा आक्रोश रैली में राहुल ने कहा कि देश के हालात हर युवा जानता है, हर देश के पास कोई ना कोई पूंजी होती है भारत की सबसे बड़ी पूंजी उनके युवा हैं। हथियारों से हम अमेरिका का मुकाबला नहीं कर सकते लेकिन हमारे पास दुनिया के सबसे होशियार युवा हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजस्थान के जयपुर में लोग अपना पैसा हिंदुस्तान में इसलिए लगाते हैं कि वे यहां कि शांति पर भरोसा करते हैं, क्योंकि उन्हें युवाओं पर भरोसा है। मैं दुख से कहता हूं कि 21वीं सदी का हिंदुस्तान अपनी पूंजी को बर्बाद कर रहा है। युवाओं को आज पीएम मोदी रोक रहे हैं, युवाओं को आज बेरोजगारी का सपना दिखता है। यूनिवर्सिटी में जारी प्रदर्शन पर कांग्रेस नेता ने कहा कि देश का युवा आज सरकार से सवाल पूछ रहा है लेकिन ये सरकार उनपर ही गोली चलाती है. पीएम किसी यूनिवर्सिटी में जाकर छात्रों से बात करें. एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाना तिरंगा का अपमान, ये नहीं चलेगा ।

राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था के मसले पर सरकार को घेरा और कहा कि यूपीए के वक्त देश की GDP 9 फीसदी पर थी, आज नए तरीके के बाद भी 5 फीसदी की GDP है, अगर पुराने तरीके से आंकलन करें तो सिर्फ 2.5 फीसदी ही GDP है, हमारे वक्त हम सरकार का पैसा गरीबों को देते थे लेकिन ये सरकार सिर्फ अपने दोस्तों को देते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि शायद पीएम ने अर्थव्यवस्था नहीं पढ़ी है, अगर गरीब के हाथ में पैसा नहीं जाएगा तो वह कुछ खरीदेगा कैसे। सरकार ने किसानों को बर्बाद किया, मनरेगा को खोखला कर दिया, गब्बर सिंह टैक्स लागू कर दिया। पीएम ने लोगों की जेब से पैसा निकालकर अपने अमीर दोस्तों की जेब में डाल दिया।