Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें पोलियो पिलाने आई स्वास्थ्य विभाग की टीम को लोगों ने समझा NRC...

पोलियो पिलाने आई स्वास्थ्य विभाग की टीम को लोगों ने समझा NRC वाले अधिकारी, कर डाली जमकर धुनाई…

46
0

केंद्र सरकार ने देश में नगरिकता संशोधन कानून लागू कर दिया है। बावजूद इसके इस कानून का देशभर में जमकर विरोध हो रहा है। वहीं, विरोधी अब इतने व्याकुल हो चुके हैं कि किसी को भी एनआरसी वाले समझकर बिना कोई पूछ परख के पिटाई कर दे रहे हैं। भले ही आपको ये बात झूठ लगे, लेकिन ये सच है। लोगों ने बिहार की मेरठ में पेालियो पिलाने आए स्वास्थ्य विभाग की टीम को लोगों ने एनआरसी वाले समझकर पिटाई कर दी है। फिलहाल पीड़ितों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों को पोलियो पिलाने स्वास्थ्य विभाग की टीम अली बाग कॉलोनी पहुंचे थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम जैसे ही कॉलोनी में पहुंची लोगों में हड़कंप मच गई। इसके बाद वहां के 5 लोगों ने मिलकर एक महिला समेत दो सदस्यीय पल्स पोलियो टीम की बेरहमी से धुनाई कर दी। वहीं, मारपीट करने वालों का आरोप लगाया है कि दोनों कर्मचारी एनआरसी के लिए डेटा एकत्र कर रहे थे।

मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम जैसे ही कॉलोनी में पहुंची लोगों ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पोलियो पिलाने आए लोगों पर एनआरसी का डाटा एकत्र करने का आरोप लगाते हुए पिटाई कर दी। मामले में 5 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।