Home छत्तीसगढ़ ब्रेक की जगह हड़बड़ी में युवक ने दबा दिया एक्सीलेटर, नाश्ता कर...

ब्रेक की जगह हड़बड़ी में युवक ने दबा दिया एक्सीलेटर, नाश्ता कर रहे माता-पिता को कुचला

25
0

शिवरीनारायण क्षेत्र के राहौद की घटना, मां की मौके पर ही मौत, पिता गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती बेटे को नहीं आती है चारपहिया गाड़ी चलाना, ट्रायल के लिए जाकर बैठ गया, युवक के खिलाफ मामला दर्ज 

जांजगीर. छत्तीसगढ़ के जांजगीर में एक नौसिखिए वैन चालक ने हड़बड़ी में अपने माता-पिता पर ही गाड़ी चढ़ा दी। हादसे में उसकी मां की मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। युवक को वाहन चलाना नहीं आता है और गलती से उसने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिता को अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि मां के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का है। 

तेज रफ्तार वैन सामने बैठे दंपती को टक्कर मारकर रुक गई

  1. जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश निवासी जंदेल सिंह परिवार के साथ अपनी वैन में गांव-गांव घूमकर जड़ी बूटियां बेचता है और खानाबदाेश की तरह रहता है। इन दिनों इसने अपना ठिकाना शिवरीनारायण क्षेत्र के राहौद में बना रखा था। बताया जा रहा है कि गुरुवार देर शाम जंदेल सिंह अपनी पत्नी मोती सिंह (40) के साथ वहीं सड़क किनारे बैठकर नाश्ता कर रहा था। इसी दौरान उसका बेटा सूरज (20) वैन में जाकर बैठ गया। उसे चार पहिया वाहन चलाना नहीं आता है। गाड़ी में बैठते ही उसने स्टार्ट कर दिया। 
  2. गाड़ी स्टार्ट होते ही सूरज ने ट्रायल लेने की चक्कर में गलती से ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया। एक्सीलेटर दबाते ही तेज रफ्तार से बढ़ी वैन ने सामने बैठे जंदेल सिंह और मोती सिंह काे चपेट में ले लिया। इसके बाद टक्कर लगने से गाड़ी रुक गई। हादसा होते देख आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोग घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मोती सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि जंदेल सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है।