Home छत्तीसगढ़ झीरमघाटी मामले में सरकार की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई, फैसला सुरक्षित…

झीरमघाटी मामले में सरकार की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई, फैसला सुरक्षित…

20
0

झीरमघाटी मामले में गवाही लेने और फिर से सुनवाई को लेकर लगाई गई याचिका को पर हाई कोर्ट ने सुनवाई की। मामले में सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। मामले में सुनवाई चीफ जस्टिस रामचंद्र मेनन और पी.पी साहू की डिवीजन बेंच में हुई। बता दें पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने सरकार की याचिका को खारिज कर दिया था। इसके बाद सरकार ने डिविजन बेंच में रिट अपील दायर की थी।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को हाईकोर्ट में छत्तीसगढ़ सरकार की रिट याचिका पर सुनवाई हुई। सरकार ने झीरम घाटी मामले में फिर से सुनवाई करने और गवाही लिए जाने को लेकर याचिका दायर की थी। इस मामले में सुनवाई के बाद कोर्ट में फैसला सुरक्षित रख लिया है। उम्मीद की जा रही है कि कोर्ट जल्द से जल्द अपना फैसला सुनाएगा।