Home छत्तीसगढ़ राहुल गांधी का एक वीडियो CM भूपेश बघेल ने ट्वीट किया ,...

राहुल गांधी का एक वीडियो CM भूपेश बघेल ने ट्वीट किया , लिखा- ‘क्या प्रधानमंत्री ये चुनौती स्वीकार करेंगे?

33
0

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सासंद राहुल गांधी का एक वीडियो अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर किया है. देश की कई विपक्षी पार्टियों की सीएए-एनआरसी समेत देश के हालातों को लेकर की गई एक बैठक के बाद राहुल गांधी ने एक वीडियो (Video) ट्वीटर पर शेयर किया है. उसी वीडियो को शेयर कर सीएम भूपेश बघेल ने एक सवाल किया है, जिसमें लिखा है- ‘क्या प्रधानमंत्री एक चुनौती स्वीकार करेंगे.’

देश की राजधानी दिल्ली में बीते सोमवार को तमाम विपक्षी पार्टियों ने बैठक की. बैठक में सीएए-एनआरसी समेत देश के हालातों व विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक के बाद कांग्रेस सांसद नेता राहुल गांधी मीडिया से रूबरू हुए. इसी दौरान उन्होंने न सिर्फ पीएम नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा. बल्कि उन्हें चुनौती भी दे डाली. राहुल गांधी ने कहा कि आज युवाओं की जो आवाज उठ रही है, उसे लेकर सरकार को सोचना चाहिए और युवाओं को रोजगार कैसे मिलेगा और अर्थव्यवस्था किस तरह से पटरी पर आएगी. इस पर सरकार को जवाब देना चाहिए.
सीएम भूपेश द्वारा किया गया ट्वीट