Home जानिए अब मोबाइल में आ रहा है नया aps जिससे आपको यूरिन टेस्ट...

अब मोबाइल में आ रहा है नया aps जिससे आपको यूरिन टेस्ट के लिए लैब में जाने की जरूरत नहीं, आपका फोन मिनटों में करके देगा टेस्ट रिपोर्ट…

28
0

अब आपको यूरिन टेस्ट कराने के लिए किसी लैब में जाने की जरूरत नहीं, क्योंकि अब आपका स्मार्टफोन कुछ ही मिनटों में यूरिन इंफेक्शन का टेस्ट कर उसकी रिपोर्ट दे देगा। जी हां, ब्रिटेन में यूनिवर्सिटी ऑफ बाथ के बायॉलजिकल इंजिनियर्स ने एक ऐसा स्मार्टफोन तैयार किया है जो मात्र 25 मिनट के डायग्नॉसिस के बाद डॉक्टर्स को यह बता सकता है कि पेशंट को यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन यानी यूटीआई है या नहीं। इसके तहत अब डॉक्टर्स को यूरिन टेस्ट की रिपोर्ट आने का 24 घंटे भी इंतजार नहीं करना होगा और पेशंट को तुरंत सही दिशा में इलाज मिल जाएगा।

विशेषज्ञों के मुताबिक यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन के 80 फीसदी केसेज में E.coli बैक्टीरिया जिम्मेदार होता है और इस स्मार्टफोन के जरिए टेस्ट आसान और पोर्टेबल होगा। माना जा रहा है कि प्राइमरी हेल्थ केयर और टेस्ट्स में इस फोन का इस्तेमाल विकासशील देशों में बहुत कारगर भूमिका निभा सकता है।

विशेषज्ञों के अनुसार यूटीआई के कई केसेज में टेस्ट की कमी और आस-पास लेब की प्रॉपर व्यवस्था ना होने के कारण कई पेशंट्स को अनावश्यक ऐंटीबायॉटिक्स का सेवन करना पड़ता है, जो अक्सर उनकी बीमारी को दूर करने के बजाय यूटीआई इंफेक्शन फैलानेवाले बैक्टीरिया को रेजिस्टैंट बनाता है। इससे इन मरीजों का इलाज लंबा और तकलीफदेय भी हो जाता है।

इस स्मार्टफोन पर की गई स्टडी और रिसर्च जर्नल बायोसेंसर्स और बायोइलेक्ट्रॉनिक्स में पब्लिश की गई है। इस स्मार्टफोन के जरिए यूटीआई इंफेक्शन का पता लगाने के लिए प्रेग्नेंसी टेस्ट की तरह यूरिन एक स्ट्राइप में लेकर टेस्ट किया जाएगा। यूरिन को सेंपल को अपने हाई सेंसर्स और कैमरों के जरिए स्मार्टफोन यूरिन सैंपल में ई-कॉली बैक्टीरिया की पहचान कर पाएगा और 25 मिनट के अंदर रिजल्ट बता देगा। इससे पेशंट और डॉक्टर दोनों को इलाज में आसानी होगी। स्मार्टफोन अब अपने क्लिनिकल टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार है और इस चरण में सफलता के बाद जल्द से जल्द इसे उपयोग में लाया जा सकेगा।