Home जानिए Jio ने 329 रुपये का नया प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के...

Jio ने 329 रुपये का नया प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ पेश किया, जानिए…

54
0

जिओ भारत की नम्बर एक टेलीकॉम कंपनी है। कुछ दिनों पहले ही भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में मौजूद सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज पर 40% की बढ़त की है। इनके साथ साथ जिओ ने भी अपने सभी प्रीपेड प्लान पर 40% की बढ़ोतरी कर दी थी लेकिन अब जिओ ने फिर से नए प्लान लाने शुरू कर दी है। और इन प्लांट के जरिए जिओ ने अपने ग्राहकों को थोड़ी सी राहत देने की कोशिश की है। ओर अपने प्लान के साथ साथ ग्राहको को कैशबैक आफर भी दे रही है। हाल ही जीव ने पेश किए अपने 329 रु वाले प्लान ने बाजार में धूम मचा दी है। आइए जानते है इसके बारे में
जिओ 329 रु वाला प्लान-

जानकारी के लिए बता दे की जिओ के 329 रु वाले प्लान में ग्राहको को 84 दिन की लंबी वैलिडिटी मिलती है। और इसके साथ साथ ग्राहको को 84 दिनों के लिए 6 जीबी डाटा मिलता है। जिओ का कहना है कि जीव का यह शानदार प्लान अनलिमिटेड कालिंग वाले ग्राहको के लिए पेश किया है। इसमे आपको 84 दिनों तक जिओ टू जिओ अनलिमिटेड कालिंग मिलती है। और रोजाना 100 sms की सुविधा मिलती है।