Home जानिए अगर Exam में करना है टॉप, तो परीक्षा में न करें ये...

अगर Exam में करना है टॉप, तो परीक्षा में न करें ये गलतियां आप भी जानिए…

42
0

परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं इन परीक्षाओं के लिए छात्र सालभर परिश्रम करते हैं पर कई बार छात्र बोर्ड परीक्षा के दिन कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जो उनके लिए मुश्कलें खड़ी कर सकती है और उनकी सालभर की मेहनत पर पानी भी फेर देती हैं। ऐसे में हम आपको उन गलतियों के बारे में बता रहे हैं, जो अक्सर लोग कर देते हैं। आप भी इन गलतियों के बारे में जान लें, ताकि आप इन गलतियों से बच सकें।

  • जब भी स्टूडेंट बोर्ड परीक्षा देने स्कूल जाते हैं तो थोड़े नर्वस हो जाते हैं लेकिन पेपर पढ़ने के लिए दिए गए 15 मिनट के बावजूद भी वो अच्छे से पेपर नहीं पढ़ते हैं। यदि आप अच्छे से पहले पेपर पढ़ लेते हैं तो आप इस बात का फैसला कर सकते हैं कि आपको कौनसा सवाल पहले करना है और कौनसा सवाल बाद में करना है।
  • न्यूमेरिकल सवाल हल करते वक्त स्टूडेंट्स अक्सर प्रश्न पत्र में से देखकर गलत संख्या लिख लेते हैं। जिसकी वजह से सवाल गलत हो जाता है इसलिए सवाल उतारते समय सावधानी बरतें और डेटा एक बार फिर से जांच लें।