Home छत्तीसगढ़ 12 जनवरी को अखंड ब्राह्मण समाज का विप्र सम्मेलन का आयोजन किया...

12 जनवरी को अखंड ब्राह्मण समाज का विप्र सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा…

42
0

छग. अखंड ब्राम्हण समाज जिला ईकाई जांजगीर चांपा द्वारा विप्र समाज के बुजुर्ग दंपत्ति के सम्मान में 12 जनवरी को जिला मुख्यालय जांजगीर में विप्र सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा इस संबंध में पुरानी बस्ती जांजगीर के विष्णु मंदिर परिसर में संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की विशेष बैठक आहुत की गई थी बैठक में संगठन के संयोजक प्रेमचंद्र शर्मा एवं अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि विप्र समाज के दमपत्ती जो 50 वर्ष या उससे अधिक समय का दामपतय जीवन बिता चुके है है उनका शाल श्रीफल एवं प्रतिक चिन्ह भेटकर कर सम्मान किया जायेगा अत: ऐसे दमपत्तियों की जानकारी उपलब्ध करायें यह आयोजन नगर के आशीर्वाद भवन लिंक लिंक रोड में 12 जनवरी प्रात: दस बजे प्रारंभ होगा इस मौके पर समाज के खयाति प्राप्त कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी प्रदर्शन किया जाएगा उपस्थित सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संकल्प लिया बैठक में प्रमुख रूप से प्रेमचंद शर्मा अजय शर्मा रेखा त्रिपाठी राजेंद्र शर्मा राहुल शर्मा राजेश शुक्ला सोमेश शुक्ला राजेश पाण्डेय निशु तिवारी योगेन्द्र पाण्डेय रमेश पाठक आदि लोग उपस्थित थे। 12 जनवरी के इस सम्मेलन में ख्याति प्राप्त समाजसेवी पंडित. राघवेन्द्र पांडे( जांजगीर महाराज) विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे