Home जानिए नए साल के साथ ही सरकार दे रही है इतना सोना, ये...

नए साल के साथ ही सरकार दे रही है इतना सोना, ये लोग उठाएंगे इस योजना का फायदा…

33
0

असम सरकार अरुंधति गोल्ड स्कीम के तहत 2020 में शादी करने वाली हर लड़की को 10 ग्राम सोना देगी। सूत्रों की मानें तो 1 जनवरी 2020 से इस योजना को लागू कर दिया जाएगा। इस स्कीम का नाम रखा गया है अरुंधति गोल्ड स्कीम।

ये हैं नियम

ज्ञात हो कि असम के वित्त मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा था कि सरकार ने ये कदम बाल विवाह कम करने और महिला सशक्तिकरण के लिए उठाया है। सरकार हर दुल्हन को 10 ग्राम सोना देगी लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें हैं। एक अनुमान के मुताबिक सरकार के करीब 800 करोड़ रुपये हर साल इस योजना पर खर्च होंगे।

1- लड़की की उम्र 18 से कम ना हो और लड़के की 21 से कम न हो।

2- लड़की को कम से कम 10वीं पास होना चाहिए और उसके परिवार की सालाना आमदनी 5 लाख से कम होनी चाहिए।

3- आपकी शादी रजिस्टर होनी चाहिए।

4- आपको बता दें कि इस योजना का लाभ पहली शादी पर ही मिलेगा।

5- साथ ही सोना फिजिकल फॉर्म में नहीं दिया जाएगा, बल्कि सारी फॉरमैलेटी पूरी करने के बाद सरकार 30 हजार रुपये दुल्हन के बैंक अकाउंट में जमा करा देगी। ये कीमत सोने की औसत कीमत के आधार पर तय की गई है।

6- इसके अलावा लाभान्वित लड़की को सोना खरीदने की रसीद सबमिट करनी होगी। यानि ये स्पष्ट है कि इस पैसे का इस्तेमाल केवल सोना खरीदने में ही किया जा सकता है, किसी और चीज को इस पैसे से नहीं खरीदा जा सकेगा।