Home जानिए नए साल पर सरकार का बड़ा तोहफा, इस महीने 14 दिन की...

नए साल पर सरकार का बड़ा तोहफा, इस महीने 14 दिन की छुट्टी घोषित…

65
0

आज से साल 2020 की शुरूआत हो चुकी है। इसी के साथ नए साल का कैलेंडर भी चालू हो गया है। इस वजह से जनवरी के महीने और पूरे साल में पड़ने वाली छुट्टियां भी निर्धारित हो चुकी हैं। लेनिक इस महीने बैंकों 10 दिन की छुट्टियां पड़ रही हैं, ऐसे में जरूरी काम आप समय रहते ही कर लें तो अच्छा है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि इस महीने किस किस दिन बैंक बंद रहेंगे।

साल 2020 के पहले महीने यानी जनवरी में बैंक कुल 10 दिन बंद रहेंगे। RBI के बैंक हॉलिडे लिस्ट के अनुसार साल 2020 के पहले महीने में 10 दिन सरकारी और निजी बैंकों में छुट्टी रहेगी।

इन तारीखों पर रहेगी बैंकों की छुट्टियां

1 जनवरी, 11 जनवरी, 14 जनवरी, 15 जनवरी, 16 जनवरी, 17 जनवरी, 23 जनवरी, 25 जनवरी, 30 जनवरी और 31 जनवरी। इनके अलावा महीने में 4 रविवार पड़ रहे हैं। ऐसे में कुल मिलाकर बैंकों की 14 दिन की छुट्टियां रहेंगी।