Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें सीएम ने मीटिंग में जिस माफिया का लिया नाम, उसके आलीशान होटल...

सीएम ने मीटिंग में जिस माफिया का लिया नाम, उसके आलीशान होटल को DM-SP ने खड़े होकर कराया ध्वस्त…

50
0

कमलनाथ ने अधिकारियों के साथ बीते सप्ताह मीटिंग की थी। उन्होंने सख्त लहजे में प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। मीटिंग के दौरान सीएम अपनी जेब से एक चिट निकाली थी। जिसमें कुछ नाम दर्ज थे। मीटिंग रूम में सभी जिलों के एसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान सीएम ने एक भू-माफिया के नाम का जिक्र किया था।

सीएम कमलनाथ ने मीटिंग में आए अधिकारियों से पूछा कि राजू कुकरेजा कौन है। नाम सुनकर पहले तो सभी अफसर चुप रह गए फिर बोले कि ग्वालियर का भू-माफिया है। कई कारोबार हैं। सीएम ने कहा कि इतने सालों से कार्रवाई क्यों नहीं हुई। अब हर माफिया पर कार्रवाई होनी चाहिए। सीएम ने यह मीटिंग 12 दिसंबर को ली थी, उसके सात दिन बाद ही ग्वालियर में राजू कुकरेजा के आलीशान होटल को ध्वस्त कर दिया गया है।

खड़े रहे डीएम-एसपी
दरअसल, राजू कुकरेजा के होटल लॉ सफायर को नगर निगम की टीम ने तोड़ दिया है। कार्रवाई के दौरान जिले के तमाम सीनियर अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। कार्रवाई की मॉनिटरिंग ग्वालियर के कलेक्टर और एसपी कर रहे थे। 7300 वर्गफुट में बनी होटल की बिल्डिंग पूरी तरह अवैध थी। निर्माण के लिए प्रशासन से अनुमति नहीं ली गई थी।

सीएम से ऑर्डर मिलते ही शुरू हो गई है कार्रवाई
सीएम कमलनाथ से माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के आदेश मिलते ही प्रशासन एक्शन में है। प्रशासन की टीम ने राजू कुकरेजा पर कार्रवाई से पहले ही कई और अवैध निर्माण को तोड़ा है। जिसमें अवैध कॉलोनियां भी शामिल हैं। ऐसे में शहर के माफिया अब भूमिगत हो रहे हैं। प्रशासन की टीम लगातार वैसे लोगों को चिह्नित भी कर रही है। जिन्होंने सरकारी संपत्तियों पर कब्जा किया है।

राज्य के हर बड़े माफिया का है नाम इसमें
सीएम ने भरी मीटिंग जिस माफिया का नाम लिया उस पर कार्रवाई हो गई है। उस मीटिंग में सीएम ने अपनी जेब से जो पर्ची निकाली थी। उस पर उन्होंने कहा था कि इस पर्ची में राज्य के हर बड़े माफिया का नाम है। अब इन सबके खिलाफ कार्रवाई करनी है। सभी जानते हैं कि राज्य में कहां और कौन माफिया सक्रिय है। मैं यह सूची आपको नहीं दूंगा यह कहकर उन्होंने पर्ची अपनी जेब में रख ली थी। उसके बाद कहा था कि आप कार्रवाई करो, मैं सूची में टिक करता जाऊंगा।