Home समाचार CTET Result 2019- सीबीएसई ने तोड़े सारे रिकार्ड, कम समय में जारी...

CTET Result 2019- सीबीएसई ने तोड़े सारे रिकार्ड, कम समय में जारी किया रिजल्ट…

41
0

CBSE ने रिकॉर्ड समय में सीटीईटी रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा करवाने के महज 19 दिनों बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सीटीईटी ( केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर 2019) का रिजल्ट घोषित कर दिया। सीटीईटी दिसंबर परीक्षा में 28,32,120 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।

इसमें से 24,05,145 अभ्यर्थी (पेपर 1 – 16,46,620 और पेपर 2 -11,85,500) अभ्यर्थी बैठे थे।8 दिसंबर को आयोजित हुई परीक्षा कुल उम्मीदवारों में 22.55 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं। परीक्षा देने वाले 24,05,145 अभ्यर्थियों में से 5,42,285 अभ्यर्थी पास हुए हैं। पेपर 1 में 2,47,386 और पेपर 2 में 2,94,899 अभ्यर्थी पास हुए हैं। परीक्षा 110 शहरों में आयोजित हुई थी। 2,935 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सीटीईटी की आंसर-की 23 दिसंबर को जारी की गई थी।

सीटीईटी क्वालिफाई करने वाली महिलाओं की संख्या – 3,12,558

सीटीईटी क्वालिफाई करने वाली पुरुषों की संख्या- 2,29,718

CBSE हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।