Home जानिए वाहन चोरी रोकने के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम, लगाए जाएंगे...

वाहन चोरी रोकने के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम, लगाए जाएंगे माइक्रोडॉट्स…

23
0

वाहन और उसके पार्ट्स की चोरी से परेशान लोगों के लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है, जिससे वाहन चोरों पर शिकंजा कसा जा सकेगा। दरअसल वाहनों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए उस पर लगाए जाने वाले माइक्रोडॉट्स आइडेंटिफायर को लेकर सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी।

मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि माइक्रोडॉट्स आइडेंटिफायर के नियमों को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। मंत्रालय ने कहा कि केंद्रीय मोटर वाहन नियमावली 1989 में संशोधन के जरिये वाहन, उसके पार्ट्स, कंपोनेंट, असेंबलीज और सब-असेंबलीज पर माइक्रोडॉट्स आइडेंटिफायर लगाने के संदर्भ में वाहन उद्योग के मानक को अधिसूचित कर दिया गया है। मंत्रालय के बयान के मुताबिक माइक्रोडॉट्स से वाहनों की सुरक्षा बढ़ेगी। मंत्रालय ने कहा कि अधिसूचना के मुताबिक वाहनों, उनके पुर्जों, कंपोनेंट्स, असेंबलीज और सब-असेंबलीज पर माइक्रोडॉट्स लगाने वाली कंपनियों को ऑटोमोटिव इंडस्ट्री स्टैंडर्ड्स (एआईएस)-155 का पालन करना होगा।

क्या है माइक्रोडॉट्स
माइक्रोडॉट्स पॉलीमर पार्टिकल होते हैं। यह एक मिलीमीटर या आधे मिलीमीटर व्यास का होता है। इन्हें वाहनों पर उकेरा जाता है। इन सूक्ष्म डॉट्स में वाहनों के बारे में महत्वपूर्ण सूचना होती हैं। इनके सहारे चोरी के वाहनों की पहचान की जा सकती है। माइक्रोडॉट्स को बिना वैज्ञानिक उपकरणों के सिर्फ आंखों से देखा नहीं जा सकता है। साथ ही इन्हें हटाया भी नहीं जा सकता है। जहां से भी इसे हटाया जाएगा, वहां वाहन या उपकरण क्षतिग्रस्त हो जाएंगे।