Home समाचार कल तक चीख रहे थे हम कागज नहीं दिखाएंगे, आज कोर्ट में...

कल तक चीख रहे थे हम कागज नहीं दिखाएंगे, आज कोर्ट में पूरे कागज़ के साथ खड़े हैं : कपिल मिश्रा

20
0

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने नागरिकता संसोधन कानून का विरोध करा रहे जिहादियों के लिए एक ट्वीट किया है – उन्होंने लिखा – कल तक चीख रहे थे। हम कागज़ नहीं दिखाएंगे। आज अदालत में जमानत के लिए सारे कागज़ लिए खड़े थे।

बात दरअसल ये है की दिल्ली पुलिस ने हिंसा के आरोपी दर्जनों लोगों को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया, जमानत के लिए जिहादियों के परिवार के लोग सभी कागज़ के साथ आये थे, अदालत ने 15 दंगाइयों की जमानत रद्द कर दी और उन्हें जेल भेज दिया।

आपकी जानकारी के लिए बता दें की जब जिहादियों से नागरिकता संसोधन कानून पर सवाल किये जाते हैं तो जिहादी कहते हैं की सरकार हमसे दस्तावेज मांगेगी, हम दस्तावेज क्यों दें, ये तो हमारे अधिकारों का हनन है, कांग्रेस भी लोगों को यही बोलकर भड़काती है की आपसे पासपोर्ट माँगा जाएगा, आपसे ये माँगा जाएगा, आपको जीना नहीं दिया जाएगा। गरीब लोग दस्तावेज नहीं दिखा पाएंगे।