Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें शराब की बोतल दिखाते हुए BJP नेता ने किया चैलेंज- किसी की...

शराब की बोतल दिखाते हुए BJP नेता ने किया चैलेंज- किसी की हिम्मत हो तो मुझे हाथ लगाकर दिखाए…

37
0

गुजरात में बरसों से लागू शराबबंदी के बावजूद शराबियों के हुड़दंग के वीडियो सामने आते रहते हैं। इस बार भरूच में भाजपा ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष कमलेश मोदी का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में कमलेश के हाथ में महंगी शराब की बोतल दिखाई दे रही है। वह कहते हैं, ”ये मेरे हाथ में डबल ब्लैक, किसी में हिम्मत हो तो मुन्ना भाई के गिरेबां पर हाथ डालकर देखे, फिर पता चलेगा..।”

कमलेश यहीं नहीं रुकते, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जिक्र करते हैं। गले में उन्होंने काफी सोना लटकाया हुआ है। संवाददाता के अनुसार, यह वीडियो उन्होंने टिकटॉक पर शूट कराया। सोशल साइट्स पर भी यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। आप देख सकते हैं कि वो क्या-क्या कह रहे हैं।

मालूम हो कि, शराबियों से जुड़ी खबरों पर चुटकी लेते हुए पड़ोसी प्रांत राजस्थान के मुख्यमंत्री गुजरात सरकार को कोस चुके हैं। कुछ दिन पहले ही राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा था कि गुजरात के घर-घर में शराब पी जाती है। गहलोत ने यह भी कहा था कि राज्य में यदि शराबबंदी को प्रभावी बनाना है तो रूपाणी सरकार कालाबाजारी पर भी लगाम लगाए। दूसरे राज्यों से होने वाली तस्करी को रोके। गुजरात में शराबबंदी लागू है, वहीं इस वीडियो में सत्तारूढ़ दल का नेता ही सरेआम कानून की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहा है।