Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : तिल का ताड़ और राई का पहाड़..इन लड़कियों के लिए...

छत्तीसगढ़ : तिल का ताड़ और राई का पहाड़..इन लड़कियों के लिए सच साबित हुई ये बात

44
0

तिल का ताड़ ,राई की पहाड़ यह कहावत बीते तीन दिनों से छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के शिक्षा विभाग के लिए परेशानी का सबब बन गया है. करीब महीने भर पहले जिले के दुलदुला विकासखंड के अंतर्गत आने वाले एक विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं ने नादानीवश केवल पोज देने के लिए डिस्पोजल में पानी भरकर पास के पिकनिक स्पॉट में जाकर तस्वीर खिंचाई थी, जिसे किसी ने सोशल मीडिया में वायरल कर दी.

हद तो तब हो गई कि लोग उन्हें शराब पीते हुए समझ रहे थे. केवल शौकिया तौर पर यह फोटो खिंचाते समय इन नादान छात्रों के यह एहसास तक नहीं था कि सोशल मीडिया में अगर तस्वीर वायरल हो गई तो उनपर क्या कुप्रभाव पड़ेगा. वायरल होते ही जिले से लेकर प्रदेश के आलाधिकारियों तक पहुचीं यह तस्वीर परेशानी का सबब बन गई.

आनन-फानन में इस मामले पर कलेक्टर ने राजीव गांधी शिक्षा मिशन के डीएमसी को इस मामले की जांच के लिए निर्देशित किया, जो अपनी जांच में टीम सहित जुटे हुए हैं. बहरहाल मामला अभी शुरुआती दौर में है, इस वजह से जांच अधिकारी इस पर कुछ भी अधिकृत रूप से बताने के लिए तैयार नहीं है.

संबंधित विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि, छात्राओं ने नादानीवश केवल पोज देने के लिए पास के पिकनिक स्पॉट में जाकर तस्वीर खिंचाई थी. नादानीवश छात्राओं की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गई, उन्हें पता नहीं था कि सोशल मीडिया में तस्वीर वायरल होने का क्या कुप्रभाव पड़ेगा. छात्राओं ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है.