Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें कभी नहीं देखा तो देख लीजिए दो सिर वाला सांप, चमत्कार समझ...

कभी नहीं देखा तो देख लीजिए दो सिर वाला सांप, चमत्कार समझ लोग पिला रहे दूध…

31
0
?????????????????????????????????????????????????????????

अक्सर दो मुंह वाले सांप के बारे में सुनने को मिलता है। आप में से कुछ लोगों ने देखा भी होगा। लेकिन पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बेल्दा के जंगल क्षेत्र में एकारुखी गांव दो मुंह वाला सांप देखने को मिला है जिसके पास दो सिर है। आमतौर पर दो सिर वाले सांप बहुत कम ही देखने को मिलते हैं।

दरअसल स्थानीय लोग जब जगल की ओर जा रहे थे उसी समय उनको ये दो मुंहा सांप दिखाई दिया जिसके बाद उन्होंने फॉरेस्ट वालों को इसकी खबर दी। इसके बाद फॉरेस्ट विभग की टीम मौके पर पहुंची। दूसरी ओर से दो मुंह वाला सांप मिलने की खबर फैलते ही वहां लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया।

थाली में दूध रकखर पिलाया भी। दो मुंह वाले इस सांप को देखने के लिए दूर दराज के लोग पहुंच रहे हैं। हालांकि इस सांप को लेकर अभी फारेस्ट विभाग की टीम उसकी सुरक्षा में लगी हैं।