Home जानिए भारत को मिला बेन स्टोक्स से भी खतरनाक ऑलराउंडर, हार्दिक पंड्या तो...

भारत को मिला बेन स्टोक्स से भी खतरनाक ऑलराउंडर, हार्दिक पंड्या तो इसके आस पास भी नहीं !

73
0

शिवम दूबे (जन्म 26 जून 1993) एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं। वह एक ऑलराउंडर हैं जो बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और मध्यम गति से दाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने नवंबर 2019 में भारत क्रिकेट टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया।
भारतीय क्रिकेट टीम को हमेशा से एक फ़ास्ट बॉलिग करने वाले ऑलराउंडर की तलाश में रही है। कपिल देव के बाद से भारतीय टीम को दो दशकों के साथ ऐसा ऑलराउंडर नहीं मिल पाया है। हार्दिक पांड्या ने पिछले कुछ वर्षो में बेहतरीन प्रदर्शन किया है परन्तु चोट के कारण से वह टीम इंडिया से बाहर होते रहते हैं और उनके प्रदर्शन में निरंतरता नहीं है। आपको बता दे कि मुंबई के ऑलराउंडर शिवम दुबे तेज गेंदबाजी करने वाले शानदार ऑलराउंडर के रूप में उभर रहे हैं। पिछले कुछ समय में उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और इंडिया ए टीम में भी शामिल हैं।
कर्नाटक के विरुद्ध विजय हजारे ट्रॉफी में खेले गए आज के मैच में उन्होंने 67 गेंदों में 118 रनों की शतकीय पारी खेली। इस पारी में 10 छक्के और 7 चौके जड़े। वह अकेले दम पर टीम को जीत के करीब ले गए। परन्तु आखिर में 9 रनों से हार मिली।
शिवम दुबे ने अब तक 16 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं औऱ इसमें उनके नाम 48 की औसत से 1012 रन दर्ज हैं। इसके साथ ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शिवम ने 40 विकेट भी लिए हैं। लिस्ट ए में खेले 32 मैचों की 22 पारियों में 44 की औसत और 121 की स्ट्राइक रेट से 613 रन ठोकें हैं।
लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 30 विकेट भी हासिल किये हैं। टी-ट्वेंटी में खेले 18 मैचों में 142 की औसत से 242 रन ठोकें हैं और साथ ही 14 बल्लेबाजों को आउट भी किया है। हाल में ही दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ अनाधिकारिक वनडे श्रंखला में शानदार बैटिंग की थी।
आपको बता दे कि इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स किसी भी हालात में टीम को जीत दिला सकते हैं। कर्नाटक के विरुद्ध शिवम दुबे की बैटिंग में बेन स्टोक्स की झलक साफ दिखी। लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए लेकिन क्रिकेट प्रशंसकों का दिल जीत लिया।
भारतीय टीम के पास ऑलराउंडर की कमी है। टी20 और वनडे में यह जिम्मेदारी हार्दिक पंड्या पर रहती थी। लेकिन वह सर्जरी की वजह से टीम से बाहर हैं। ऐसे में शिवम दुबे को मौका देने का अवसर है।