Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें बस्ती में दिन दहाड़े ICICI बैंक से 30 लाख की लूट, दो...

बस्ती में दिन दहाड़े ICICI बैंक से 30 लाख की लूट, दो व्यापारियों से छीने 10 लाख

26
0

उत्तरप्रदेश के गोरखपुर मंडल के बस्ती जिले से बड़ी खबर है। शहर के रोडवेज के निकट मालवीय रोड पर स्थित आईसीआईसीआई बैंक शाखा में दिन दहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने लूट की घटना अंजाम दिया। वारदात करीब एक बजे की बताई जा रही है। तीन बाइक पर सवार होकर आए चार बदमाश करीब 40 लाख रुपए लूट ले गए। मौके पर एसपी हेमराज मीणा के अलावा बड़ी संख्या में फोर्स पहुंच कर छानबीन कर रही है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, चार में से दो लुटेरे नकाब पहने हुए थे। दो ने हेलमेट पहना था। सबकी उम्र 22 से 30 के बीच बताई जा रही है। लुटेरे जब बैंक में घुसे तो बैंक में बगैर असलहा के तैनात सिक्योरिटी गार्ड को दो बदमाशों ने गन प्वाइंट पर लिया और कैश काउंटर से 30 लाख रुपये लूट लिए। इसके अलावा मौके पर मौजूद दो व्यापारियों से भी दस लाख रुपये छीनने की खबर है। लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे भाग निकले। अभी हाल ही में इसी तरह की लूटपाट की घटनाएं महराजगंज और आसपास के इलाकों में हो चुकी है। पुलिस का मानना है कि लूट की घटनाएं एक के गैंग द्वारा अंजाम दी लगती हैं। पुलिस जांच कर रही है।