Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : अनोखा विरोध प्रदर्शन : प्याज की माला पहने नामांकन दाखिल...

छत्तीसगढ़ : अनोखा विरोध प्रदर्शन : प्याज की माला पहने नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचा प्रत्याशी…

30
0

 आज निकाय चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख है। अंतिम दिन रायपुर में एक रोचक दृश्य देखने को मिला। दरअसल एक प्रत्याशी अपने गले में प्याज की माला पहनकर नामांकन दाखिल करने पहुंचा। प्रत्याशी का नाम शंकरलाल बताया जा रहा है। उनके नामांकन के दौरान धक्कामुक्की भी हुई। जिसके बाद उन्होंने पुलिस से मदद मांगी। इसके बाद उनकी सुरक्षा के लिए दो जवान प्रदान किया गया। बता दें कि देश में इस समय प्याज की कीमतें आसमान छू रही है। इसके विरोध को लेकर शंकरलाल ने प्याज का ही माला पहन लिया। लोगों के बीच शंकरलाला का यह अंदाज चर्चा का विषय रहा।

बता दें कि प्रदेश में निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। निकाय चुनाव के लिए 21 दिसंबर को मतदान किया जाना है। जबकि नतीजे 24 दिसंबर को घोषित किया जाना है। आज निकाय चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख है।