Home समाचार प्रणब मुखर्जी की बेटी ने हैदराबाद एनकाउंटर पर खड़े किए सवाल…

प्रणब मुखर्जी की बेटी ने हैदराबाद एनकाउंटर पर खड़े किए सवाल…

103
0

हैदराबाद रेप-हत्याकांड मामले में के सभी चार आरोपी एनकाउंटर मारे गए। ताजा खबर के मुताबिक, सभी आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे, इस दौरान उनका एनकाउंटर कर दिया गया।

सोशल मीडिया पर पुलिस की कार्रवाई की तारीफ की जा रही हैं। वहीं पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने इस एनकाउंटर पर सवाल खड़े किए हैं और जांच की मांग की है।

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा, “कहीं पुलिस ने दबाव में आकर एनकाउंटर तो नहीं किया। कौन सी नौबत आ गई थी कि कानून के रखवालों को ही कानून हाथ हाथ में लेना पड़ा। हो सकता है कि चारों आरोपियों ने भागने की कोशिश की हो, लेकिन एक साथ चारों आरोपियों को मार देना एक्सट्रीम कंडीशन है। एनकाउंटर की जांच होनी चाहिए।”