Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ – सेंट्रल जेल में गैंगवाॅर, कांच के गिलास को चाकू की...

छत्तीसगढ़ – सेंट्रल जेल में गैंगवाॅर, कांच के गिलास को चाकू की तरह इस्तेमाल करके हमला…

82
0

 रायपुर की सेंट्रल जेल में गैंगवाॅर हो गई। दो गुटों के बदमाशों ने आपस में मारपीट की। बात इस कदर बिगड़ी कि युवकों ने कांच के गिलास को तोड़कर उसे चाकू की तरह इस्तेमाल किया। मंगलवार को जेल के अंदर हुए विवाद में एक युवक को बुरी तरह से घायल हो गया। यह विवाद पुरानी रंजिश के चलते रक्सेल गैंग और रफीक गैंग के लोगों के बीच हुआ।

जेल के अंदर झगड़े की वजह से शोर मचने लगा। वहां तैनात पुलिसकर्मी झगड़ रहे युवकों को अलग करने के लिए दौड़ पड़े। विवाद को लेकर जेल प्रशासन कुछ कहने से बच रहा है। हालांकि घायल का इलाज मेकाहारा अस्पताल में कराया जा रहा है। रफीक और रक्सेल गैंग के बदमाशों के बीच इससे पहले भी कहासुनी और झड़प की घटनाएं हो चुकी हैं।