Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें 6 साल की मासूम का रेप, बेल्ट से गला घोंटा तो बाहर...

6 साल की मासूम का रेप, बेल्ट से गला घोंटा तो बाहर न‍िकल गईं आंखें…

45
0

6 साल की मासूम बच्ची स्कूल में पढ़-ल‍िख कर कुछ बनना चाहती थी लेक‍िन कुछ दर‍िंदों ने उसे अपनी गंदी हरकतों का न‍िशाना बना ल‍िया. मासूम बच्ची का रेप करने के बाद उसी की स्कूल यूनिफॉर्म के बेल्ट से गला घोंट द‍िया गया. गला इतनी बेदर्दी से घोंटा गया क‍ि मासूम की दोनों आंखें बाहर आ गईं. समाज को झकझोर देने वाली यह घटना राजस्थान के टोंक ज‍िले की है.

टोंक जिले के अलीगढ़ थाना क्षेत्र में 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी गला घोंट कर निर्मम तरीके से हत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

बच्ची अपने गांव के सरकारी स्कूल से छुट्टी के बाद घर नहीं लौटी थी. बच्ची के लापता होने पर उसके परिजनों ने उसे रात भर खोजा. मासूम का शव रव‍िवार सुबह खोज के दौरान गांव के बाहर घनी झाड़ियों में फेंका हुआ म‍िला. मासूम का गला उसकी यूनि‍फॉर्म की बेल्ट से घोंटा गया था. गला इतनी बेदर्दी से घोंटा गया क‍ि मासूम की दोनों आंखें बाहर आ गईं.

परिजनों द्वारा इस मामले की जानकारी के बाद अलीगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की गंभीरता को देखते हुए टोंक से पुलिस के आला अफसर एफएसएल की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. (Demo Photo)

मामले के जल्द से जल्द खुलासे को लेकर जयपुर से डॉग स्क्वॉड भी बुलाया गया. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम में मासूम के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. (Demo Photo)

परिजनों के अनुसार, बीते दिन स्कूल में खेल प्रतियोगिता के आयोजन के बाद सभी छात्र घर के लिये रवाना हो गए थे. मासूम के परिजनों ने बताया कि वह बचपन से ही अपनी दादी के पास रह रही थी. उसके माता-पिता मध्य प्रदेश में मेहनत-मजदूरी किया करते हैं. (Demo Photo)

पुलिस के अनुसार, मासूम बच्ची का बैग भी स्कूल में ही पड़ा मिला. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.