Home समाचार कांग्रेस की रैली में सोनिया, राहुल के जयकारे के बीच गूंजा- ‘प्रियंका...

कांग्रेस की रैली में सोनिया, राहुल के जयकारे के बीच गूंजा- ‘प्रियंका चोपड़ा जिंदाबाद’

23
0

कांग्रेस की यह सभा शुरू तो हुई एक आम राजनीतिक सभा के तौर पर हुई लेकिन इस सभा में लगे एक नारे की वजह से पार्टी को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा.

दरअसल इस रैली में कांग्रेस नेता सुरेंद्र कुमार नारे लगा रहे थे. सोनिया गांधी जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद इन तीन नारों तक तो ठीक था लेकिन सुरेंद्र कुमार अगले नारे में गलत कर बैठे जब उन्होंने नारा लगाया, प्रियंका चोपड़ाजिंदाबाद. उन्हें कहना था प्रिंयका गांधी वाड्रा जिंदाबाद.

यह सुनकर मंच पर खड़े दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा हैरान रह गए. दिलचस्प बात यह रही कि जब सुरेंद्र कुमार ने प्रियंका चोपड़ा जिंदाबाद का नारा लगाया तो उनके पीछे कुछे कार्यकर्ताओं ने भी यह नारा लगा दिया.

इस सभा का वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं और मजेदार कमेंट कर रहे हैं. बता दें दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई हैं और सभी पार्टियां रैलियों, सभाओं और अन्य कार्यक्रम में जुट गई हैं.