Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें महाराष्ट्र: फड़नवीस सरकार के कामों की ‘श्वेतपत्रिका’ निकालेंगे सीएम उद्धव ठाकरे?

महाराष्ट्र: फड़नवीस सरकार के कामों की ‘श्वेतपत्रिका’ निकालेंगे सीएम उद्धव ठाकरे?

30
0

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज संकेत दे दिए कि वे फड़नवीस सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कामों की ‘श्वेतपत्रिका’ निकालेंगे. दरअसल वे इस सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए विकास कार्यों की जानकारी मंगवाएंगे और जानकारी लेंगे कि उन कामों पर कितना खर्च हुआ, कितने काम शेष हैं, ये कहां हो रहे हैं और कितने काम रुके पड़े हैं. वे यह भी जानेंगे कि तुरंत किए जानेवाले काम कौन से थे और कम महत्व के कौनसे. ठाकरे ने आज कहा कि वे मंत्रिमंडल का अस्थायी रूप से विस्तार करनेवाले हैं.

विधानसभा में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पूर्व मुख्यमंत्री व विपक्ष के नेता देवेंद्र फड़नवीस के बीच आरोप प्रत्यारोप के बीच आज विधानसभा अध्यक्ष और विरोधी पक्ष के नेता का चयन किए जाने के बाद हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री ने यह निर्णय लिया कि वे राज्य के लिए आर्थिक सहायता मांगने के लिए शीघ्र ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे.

शिवसेना ने अपने मुखपत्र में यह आरोप लगाया था कि फड़नवीस सरकार राज्य पर पांच लाख करोड़ रुपए के कर्ज का बोझ चढ़ाकर गई है. इसी बीच फड़नवीस ने कहा है कि राज्य में घनघोर बारिश से किसानों का भारी नुकसान हुआ है, चुनाव से पूर्व ठाकरे ने किसानों को 25 हजार रुपए त्वरित सहायता देने का आश्वासन दिया था. फड़नवीस ने मांग की है कि यह सहायता अब किसानों को तुरंत दी जानी चाहिए.