Home छत्तीसगढ़ रायपुर – नगरीय निकाय चुनाव : जोगी कांग्रेस ने जारी की पहली...

रायपुर – नगरीय निकाय चुनाव : जोगी कांग्रेस ने जारी की पहली सूची, 11 उम्मीवारों के नाम का किया ऐलान, देखिए सूची.

85
0

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए रविवार को प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में रायपुर नगर निगम के 11 वार्डों के प्रत्याशियों का नाम हैं.

पार्टी के केंद्रीय कार्यालय प्रभारी राहील रउफी ने बताया कि जनता कांग्रेस की सुबह से ही बैठकों का दौर चला, जिसमें उम्मीदवारों पर गहन मंथन किया गया. जिसमें रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों में से 11 वार्डों की पहली सूची जारी की गई. बैठक में प्रभारी महामंत्री महेश देवांगन, इकबाल अहमद रिजवी मीडिया चेयरमैन, रायपुर जिला अध्यक्ष डॉक्टर ओम प्रकाश देवांगन, केंद्रीय कार्यालय प्रभारी राहिल रउफी, डॉ अनामिका पाल रायपुर लोकसभा प्रभारी, अजीज मामदानी, प्रदीप साहू, भगवानू नायक, बलदाऊ मिश्रा, एवज देवांगन, गजेंद्र देवांगन, उदय चरण बंजारे, बसंत गिरेपुजे, पन्ना साहू सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में सुबह से बैठकों का दौर चालू हुआ. दिन भर चली बैठकों में पहली सूची 11 नामों पर सहमति बनाकर जारी की गई जो रायपुर नगर निगम चुनाव मे जकांछ के पार्षद प्रत्याशी होंगे.